उदांता 3 और साल तक बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे

Udanta to stay with Bengaluru FC for 3 more years
उदांता 3 और साल तक बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे
उदांता 3 और साल तक बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे
हाईलाइट
  • उदांता 3 और साल तक बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। उदांता सिंह तीन और सीजन के लिए बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे। उदांता ने बीते साल इंडियन सुपर लीग खिताब जीतने वाले क्लब के साथ नया करार किया है। क्लब ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। क्लब के मुताबिक अब उदांता 2022-23 सीजन तक उसके साथ रहेंगे। 23 साल के इंडिया इंटरनेशनल उदांता बीते छह सीजन से क्लब का हिस्सा हैं और क्लब के लिए अब तक 137 मैचों में 16 गोल कर चुके हैं। उदांता बेंगलुरू एफसी के फैन्स के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।

साल 2014 में बेंगलुरू एफसी के साथ करार करने वाले उदांता ने कहा, बेंगलुरू एफसी के साथ यह सफर को जारी रखते हुए मुझे खुशी हो रही है। इस क्लब के साथ मेरा अब तक का सफर शानदार रहा है और अगले तीन साल भी शानदार रहेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है। यह सीजन हमारे लिए खराब रहा लेकिन हम इससे उबरते हुए नए सिरे से नए सीजन के लिए खुद को तैयार करेंगे।

 

Created On :   12 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story