अगस्त में चैंपियंस लीग को शुरू करने पर विचार कर रहा यूईएफए

UEFA is considering starting the Champions League in August
अगस्त में चैंपियंस लीग को शुरू करने पर विचार कर रहा यूईएफए
अगस्त में चैंपियंस लीग को शुरू करने पर विचार कर रहा यूईएफए

डिजिटल डेस्क, जेनेवा। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुए चैंपियंस लीग के मैचों को सात और आठ अगस्त को कराने पर विचार कर रहा है। स्काई स्पोर्ट्स इटालिया की रिपोर्ट के अनुसार, राउंड-16 के बाकी बचे मैच सात और आठ अगस्त को होंगे जबकि इसके बाद बाकी तीन दिन में मैच होंगे और इसका फाइनल 29 अगस्त को खेला जाएगा।

लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 18 से लेकर 22 अगस्त तक इंस्ताबुल में खेले जाएंगे। इससे चैंपियंस लीग 2020/21 सीजन के ग्रुप चरण मैच 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिए जाएंगे। चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इंस्ताबुल में होना था। हालांकि कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया था जबकि राउंड 16 के दूसरे राउंड के मुकाबले भी अभी खेले जाने थे।

इससे पहले, यह अफवाह फैल गई थी कि फाइनल तीन अगस्त को होगा, लेकिन यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने इससे इनकार किया था। यूईएफए ने एक बयान में कहा, ऐसी खबरें हैं कि यूईएफए एलेक्जेंडर सेफरीन ने जर्मनी में जेडडीएफ से कहा है कि यूईएफए चैंपियंस लीग तीन अगस्त को खत्म होगा। यह सही नहीं है।

 

Created On :   19 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story