यूईएफए नेशंस लीग : स्टरलिंग के गोल ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
- यूईएफए नेशंस लीग : स्टरलिंग के गोल ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
डिजिटल डेस्क, लंदन। रहीम स्टरलिंग द्वारा अंतिम समय में पेनाल्टी पर किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने यूईएफए नेशंस लीग के मैच में आइसलैंड को 1-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टरलिंग ने यह गोल पेनाल्टी पर किया। 89वें मिनट में आइसलैंड के सेविर इंगासोन ने फाउल कर दिया और रैफरी ने उन्हें दूसरा पीला कार्ड दिखा मैदान से बाहर भेज दिया जिसके बाद आइसलैंड की टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम भी 10 खिलाड़ियों की रह गई थी। 70वें मिनट में काइल वॉल्कर को रेफरी ने दूसरा पीला कार्ड दिखा दिया था और इसी कारण वॉल्कर को बाहर जाना पड़ा था। आइसलैंड को भी पेनाल्टी मिली थी लेकिन बर्किर बजारनासन का शॉट टारगेट पर नहीं गया और उसने गोल करने का मौका गंवा दिया।
इंग्लैंड को हालांकि मुश्किल और जिद्दी आइसलैंड के सामने जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। अंत में इंग्लैंड को मौका मिला और स्टार्रिलंग ने हाथ आए मौके को पूरी तरह से भुना के इंग्लैंड को विजयी शुरुआत दी।
Created On :   6 Sept 2020 4:01 PM IST