यूएफसी स्टार खबीब के पिता का कोविड-19 के चलते निधन
- यूएफसी स्टार खबीब के पिता का कोविड-19 के चलते निधन
डिजिटल डेस्क, लंदन। यूएफसी स्टार खबीब नुरमागोमेडोव के पिता और ट्रेनर अब्दुलमानाप का शुक्रवार को मास्को में 57 साल की उम्र में कोविड-19 के कारण निधन हो गया। आरटी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुलमनाप कोरोनावायरस से संक्रमित थे, बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह अप्रैल से बीमार चल रहे थे और मास्को में सेना के अस्तपताल में उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।
डेली मेल के मुताबिक, उनके पारिवारिक दोस्त रमजान राबाडानोव ने रूस के अखबार चैम्पियनोट से कहा, अब्दुलमनाप को दो दौरे पड़े, एक दिल में और दूसरा दिमाग में। वह उनके दिल का ईलाज करने में सफल रहे लेकिन दिमाग का नहीं कर पाए। इसलिए वो कोमा से बाहर नहीं निकल सके। उनकी हालत गंभीर थी और पहले ही काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने कहा, डॉक्टर जो कर सकते थे उन्होंने वो किया। उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से भी उनकी बात कराई लेकिन उनकी स्थिति काफी गंभीर थी।
Created On :   3 July 2020 8:00 PM IST