कोविड-19 के कारण साइकिलिंग का ब्रिटेन टूर रद्द
डिजिटल डेस्क, लंदन। इस साल होने वाला साइकिलिंग का टूर ऑफ ब्रिटेन रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। यह टूर छह से 13 सितंबर के बीच आयोजित किया जाना था। ब्रिटेन के सबसे बड़े साइकिलिंग टूर के आयोजकों ने कहा, यह फैसला कोविड-19 के कारण पैदा हुई मौजूदा स्थिति के कारण लिया गया है जिसने 2020 में रेस की प्लानिंग और मेजबानी को मुश्किल बना दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने एक जून तक किसी भी खेल टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस रेस के आयोजकों का मानना है कि सितंबर से पहले किसी तरह की बड़े सार्वजनिक आयोजन के होने पर संदेह है। आयोजकों ने गुरुवार को एक बयान में कहा, टूर ऑफ ब्रिटेन को बिना दर्शकों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ आयोजित कराना हकीकत से परे लगता है। इस रेस के पिछले संस्करण में 15 लाख दर्शक आए थे।
Created On :   14 May 2020 10:30 PM IST