उज्बेक फुटबॉलर थाईलैंड में निकला कोविड पॉजिटिव
- उज्बेक फुटबालर थाईलैंड में निकला कोविड पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। थाईलैंड लीग-1 में खेलने के लिए पिछले महीने यहां आया उज्बेकिस्तान का पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी गुरुवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के स्वास्थ मंत्रालय के निदेशक सोफोन इमासिरिथावोर्न ने संवाददाता सम्मेलन में बताया है कि बुरियम युनाइटेड एफसी के लिए खेलने वाले उज्बेकिस्तान के 29 वर्षिय फुटबॉलर का गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले हालांकि उनका टेस्ट निगेटिव आया था।
मेडिकल साइंस विभाग ने बीते दो महीनों में इस खिलाड़ी का दो बार चेकअप किया था, लेकिन गुरुवार से पहले उनमें कुछ भी नहीं पाया गया था। सोफन ने कहा कि खिलाड़ी में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। यह खिलाड़ी 13 अगस्त को उज्बेकिस्तान से थाईलैंड आया था और बैंकॉक तथा बुरियम में कई लोगों के संपर्क में भी आया है जिसमें टीम के साथी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी शामिल हैं, इन सभी का टेस्ट किया गया है। थाई लीग-1 और थाई लीग-2 में बाकी 1,114 खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आया है।
Created On :   11 Sept 2020 9:00 PM IST