वस्र्टापेन मुझे शूमाकर की याद दिलाते हैं : ब्रॉन
डिजिटल डेस्क, लंदन। रेड बुल के रेसर मैक्स वस्र्टापेन फॉमूर्ला-1 के निर्देशक रोज ब्रॉन को एफ-1 के महान चालक माइकल शूमाकर की याद दिलाते हैं। वस्र्टापेन ने सिल्वरस्टोन में ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गई रेस जीती थी। ब्रॉन ने एफ-1 की वेबसाइट से कहा, मैक्स सिल्वरस्टोन में शानदार थे। वह मुझे कई तरह से माइकल शूमाकर की याद दिलाते हैं। कार की सीमा मैक्स के लिए सीमा नहीं है। वह कार की बारीकी को समझते हैं और उसके हिसाब से काम करते हैं। मुझ मैक्स के एफ-1 में शुरुआती दिन याद हैं जब उनकी स्पीड स्पष्ट होती थी- वह अब परिपक्व हो गए हैं और शानदार रेसर हो गए हैं।
उन्होंने कहा, मुझे उनका रेडियो पसंद है, खासकर तब जब टीम उनसे टायर मैनेज करने को कहती है तो वह कहते हैं कि वह दादी की तरह कार नहीं चलाना चाहते। यह आत्मविश्वास और टीम के साथ संबंधों को दशार्ता है, जो काफी मजबूत है।
Created On :   10 Aug 2020 8:00 PM IST