रिक्रिएशनल क्रिकेट को फिर से शुरू नहीं करने पर वॉन ने ब्रिटिश पीएम की आलोचना की

Vaughan criticized the British PM for not restarting recitational cricket
रिक्रिएशनल क्रिकेट को फिर से शुरू नहीं करने पर वॉन ने ब्रिटिश पीएम की आलोचना की
रिक्रिएशनल क्रिकेट को फिर से शुरू नहीं करने पर वॉन ने ब्रिटिश पीएम की आलोचना की

डिजिटल डेस्क, लंइन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के शौकिया (रिक्रिएशनल) क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने के फैसले की आलोचना की है। जॉनसन ने हाल में कहा था कि क्रिकेट गेंद बीमारी की प्राकृतिक वाहक हैं और इसलिए वह रिक्रिएशनल क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। वॉन ने ट्वीट में कहा, हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है..जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें..आसान सी बात है.. रिएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए.. इसकी अनुमति नहीं देना पूरी तरह से बकवास है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सांसद ग्रेग क्लार्क ने मंगलवार को जॉनसन से पूछा था कि क्या अब क्रिकेट का खेल शुरू हो सकता है। इस पर जॉनसन ने कहा था, क्रिकेट के साथ जो समस्या है उसे हर कोई समझता है। क्रिकेट की गेंद बीमारी की वाहक हो सकती है और शायद..किसी भी रफ्तार से। हालांकि जॉनसन के इस फैसले का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से होने वाली सीरीज पर या काउंटी क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इनका नियमन एलीट स्पोर्ट्स के मार्गदर्शन के तहत होना है।

 

Created On :   24 Jun 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story