फेसबुक वॉच, आईजीटीवी पर आईपीएल पर अपनी राय रखेंगे वीरू

- फेसबुक वॉच
- आईजीटीवी पर आईपीएल पर अपनी राय रखेंगे वीरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग फेसबुक वॉच और इंस्टाग्राम के आईजीटीवी पर संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबलों पर अपनी राय रखेंगे। सोशल नेटवर्किं ग जाएंट फेसबुक ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फेसबुक सहवाग के साथ वीरू की बैठक नाम का एक प्रोग्राम लेकर आ रहा, जो इन दो प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। सहवाग अपने मजाकिए लहजे और देसी अंदाज के लिए मशहूर हैं और इसीलिए यह प्रोग्राम क्रिकेट प्रेमियों और खासकर वीरू के फैन्स के लिए खास होगा।
खुद सहवाग ने भी कहा है कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि इस प्रोग्राम के माध्यम वह क्रिकेट फैन्स को इंगेज करने के साथ-साथ उन्हें एंटरटेन भी कर सकेंगे। फैन्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीरू की बैठक के ऑफिशियल पेज को ट्यून करके यह प्रोग्राम देख सकेंगे।
Created On :   25 Sept 2020 6:30 PM IST