विक्टर एमपितसेंग बने सीएसए के चयनकर्ता संयोजक

Viktor Mpitseng became the convener of CSA
विक्टर एमपितसेंग बने सीएसए के चयनकर्ता संयोजक
विक्टर एमपितसेंग बने सीएसए के चयनकर्ता संयोजक
हाईलाइट
  • विक्टर एमपितसेंग बने सीएसए के चयनकर्ता संयोजक

जोहान्सबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पूर्व तेज गेंदबाज विक्टर एमपितसेंग को नया चयनकर्ता संयोजक नियुक्त किया है। सीएसए ने एक बयान में बताया कि विक्टर दो नवंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। 40 वर्षीय विक्टर ने 2012 में क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले तक दो वनडे, 103 प्रथम श्रेणी, 100 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच खेले हैं।

एमपितसेंग ने कहा, मैं वास्तव में इस अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं। दक्षिण अफ्रीकी टीम क्रिकेट इको-सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ऐसे क्षेत्र हैं और ऐसे क्षेत्र में हमें तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।

Created On :   22 Oct 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story