वीटल ने एफ-1 सीजन से पहले फेरारी से करार के दिए संकेत

Vital signs agreement with Ferrari ahead of F-1 season
वीटल ने एफ-1 सीजन से पहले फेरारी से करार के दिए संकेत
वीटल ने एफ-1 सीजन से पहले फेरारी से करार के दिए संकेत

डिजिटल डेस्क, लंदन। सेबस्टियन वीटल ने कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले एफ-1 सीजन से पहले फेरारी के साथ करार करने के संकेत दिए हैं। वीटल ने यहां कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि इस समय चाहे आप खिलाड़ी हों या नहीं, जरूरी है कि हम धैर्य रखें।

उन्होंने कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि हमारी पहली रेस कब होगी और ऐसी बहुत संभावनाएं हैं कि पहली रेस से पहले हमें फैसला लेना होगा क्योंकि इस समय ऐसा लगता है कि जून और जुलाई से पहले रेस नहीं होगी। 2020 के अंत तक चार बार के विश्व विजेता वीटल के पास कोई करार नहीं रहेगा।

 

Created On :   17 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story