मेसी को 2025 तक खेलता देख रहा हूं : गार्सिया

Watching Messi play till 2025: Garcia
मेसी को 2025 तक खेलता देख रहा हूं : गार्सिया
मेसी को 2025 तक खेलता देख रहा हूं : गार्सिया
हाईलाइट
  • मेसी को 2025 तक खेलता देख रहा हूं : गार्सिया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। स्पेन के अग्रणी क्लब एफसी बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर लुइस गार्सिया मानते हैं कि क्लब के सुपरस्टार फारवर्ड लियोनेस मेसी आसानी से 2025 तक क्लब को अपनी सेवाएं दे सकते हैं। 33 साल के मेसी इस सीजन के अंत तक के लिए बार्सिलोना के साथ करारबद्ध हैं। क्लब के साथ करार में विस्तार संबंधी बातचीत जारी है।

ऐसी अटकले हैं कि छह बार के बालोन डी ओर विजेता मेसी क्लब के साथ नाराज हैं। ला लीगा द्वारा आयोजित वीडियो कांप्रेंस में गार्सिया ने कहा, मेसी जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखते हुए मैं आसानी से कह सकता हूं कि वह 2025 तक खेलना जारी रखेंगे। गार्सिया बार्सिलोना के लिए अंतिम बार 2003-04 सीजन में खेले थे।

 

Created On :   14 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story