IPL-13: वॉटसन ने IPL से लिया संन्यास, दो खिताब विजेता CSK टीम का हिस्सा भी रहे

Watson retired from IPL: report
IPL-13: वॉटसन ने IPL से लिया संन्यास, दो खिताब विजेता CSK टीम का हिस्सा भी रहे
IPL-13: वॉटसन ने IPL से लिया संन्यास, दो खिताब विजेता CSK टीम का हिस्सा भी रहे
हाईलाइट
  • वॉटसन ने आईपीएल से लिया संन्यास : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर प्रीमियर लीग (IPL) में अब नहीं खेलने का फैसला किया है। IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले वॉटसन ने अपने फैसले से टीम प्रबंधन को अगवत करा दिया है। क्रिकब्ज की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन ने क्रिकब्ज से इसकी पुष्टि की है। चेन्नई ने कहा है कि IPL में दो बार के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद यह फैसला लिया।

वॉटसन की चेन्नई टीम IPL-13 से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम IPL के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। IPL-13 में वॉटसन के बल्ले से 11 मैचों में 299 रन ही निकले हैं। वॉटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL खिताब जीता है। इसके अलावा वह 2008 और 2013 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। 39 वर्षीय वॉटसन ने IPL में अब तक 145 मैचों में 137.91 की औसत से 3874 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं और साथ एक हैट्रिक सहित 92 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा वह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी भी कर चुके हैं।

Created On :   2 Nov 2020 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story