डब्ल्यूबीबीएल-6 : होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की हेले जेनसेन

WBBL-6: New Zealands Hayley Jensen joins Hobart Hurricanes
डब्ल्यूबीबीएल-6 : होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की हेले जेनसेन
डब्ल्यूबीबीएल-6 : होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की हेले जेनसेन
हाईलाइट
  • डब्ल्यूबीबीएल-6 : होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की हेले जेनसेन

डिजिटल डेस्क, सिडनी। न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन में होबार्ट हरिकैंस के साथ करार किया है। लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है। हरिकैंस के महा प्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

बार्नेस ने कहा, न्यूजीलैंड क्रिकेट सिस्टम जेनसेन के लिए शानदार रहा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वह टीम में अच्छे से रम जाएंगी। उन्होंने कहा, वह न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे पहले 2013-14 सीजन में खेली थीं। इस साल हुए विश्व कप मैच के पहले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था जो बताता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है। हरिकैंस की टायला व्लामिंक और मैसी गिब्सन चोट के चलते इस साल टीम के साथ सफर नहीं करेंगी।

Created On :   9 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story