हम मेसी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं : बार्सिलोना अधिकारी

We are trying to convince Messi: Barcelona officials
हम मेसी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं : बार्सिलोना अधिकारी
हम मेसी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं : बार्सिलोना अधिकारी

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के तकनीकी सचिव रोमन प्लेनेस ने कहा है कि वह आंतरिक तौर पर स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी को क्लब में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। मेसी ने कथित तौर पर मंगलवार को बार्सिलोना से कहा है कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं। मेसी 20 साल से इस क्लब में हैं। वह 13 साल की उम्र में इस क्लब में आए थे।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर रोमन के हवाले से लिखा है, हमारे दिल में मेसी के लिए काफी सम्मान है। बार्सिलोना और मेसी शादी की तरह हैं, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ दिया है और प्रशंसकों को भी काफी कुछ दिया है। मुझे लगता है कि भविष्य सकारात्मक है। मैं सकारात्मक हूं।

उन्होंने कहा, हमें मेसी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है और टीम के भविष्य के लिए भी। हम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पूरी जोर अजमाइश कर रहे हैं कि मेसी और बार्सिलोना का संबंध न टूटे। हम मेसी को मानने की आंतरिक तौर पर कोशिश कर रहे हैं।

रोमान से जब ट्रेनिंग पर वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेसी ने हमसे यह नहीं कहा कि वह काम पर नहीं लौटना चाहते हैं लेकिन दोनों पार्टियों के बीच किसी तरह का संवाद आंतरिक मुद्दा है। मेसी और क्लब जिस सम्मान के हकदार हैं उसे देखते हुए हमें इस स्थिति को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहिए।

Created On :   26 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story