हम खाली स्टेडियम में खेलने के आदी हैं : कार्तिक

We are used to playing in the empty stadium: Karthik
हम खाली स्टेडियम में खेलने के आदी हैं : कार्तिक
हम खाली स्टेडियम में खेलने के आदी हैं : कार्तिक

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि खाली स्टेडियम में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को कोई परेशनी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर खाली स्टेडियम में ही खेल कर बड़े हुए हैं। कोरोनवायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दर्शक विहीन खाली स्टेडियम में कराने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।

कार्तिक ने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, हम में से कई खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेल कर ही बड़े हुए हैं। इसलिए यह हमारे लिए नई बात नहीं होगी। कार्तिक ने कहा, यह निश्चित तौर पर अजीब होगा, क्योंकि हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेल कर बड़े हुए हैं।

 

Created On :   23 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story