इस समय हमें खुद को प्रेरित रखना है : पोग्बा

डिजिटल डेस्क, पेरिस। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा का मानना है कि कोविड-19 संकट के दौरान खुद को प्रेरित रखना काफी अहम है। वर्ष 2018 में फ्रांस टीम के साथ विश्व कप जीतने वाले पोग्बा इस सीजन में अब तक केवल आठ मैच ही खेल पाए हैं। कोविड-19 महामारी के कारण 13 मार्च को सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
पोग्बा ने मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब की वेबसाइट से कहा, मेरे घर में छोटा सा जिम है। जिसमें मैं कुछ ट्रेनिंग करता हूं और खुद को फिट रख रहा हूं। मैं थोड़ा दौड़ता हूं, बाहर जाता हूं और बॉल के साथ कुछ करता हूं। मैं ऐसा केवल खुद को बिजी और स्वस्थ्य रखने के लिए करता हूं।
उन्होंने कहा, हमें खुद को प्रेरित रखना है और कोई अन्य विकल्प नहीं है। यह एक अवधि है और हम यह नहीं जानते कि यह कब तक होगा। लेकिन मेरे सामने भी लक्ष्य है और मुझे उम्मीद है कि एक दिन यह (महामारी) रुक जाएगी।
Created On :   3 May 2020 7:30 PM IST