हमारे पास विश्व स्तरीय फॉरवर्ड खिलाड़ी, उनसे काफी कुछ सीख रही हूं : ज्योति

We have world class forward players, learning a lot from them: Jyoti
हमारे पास विश्व स्तरीय फॉरवर्ड खिलाड़ी, उनसे काफी कुछ सीख रही हूं : ज्योति
हमारे पास विश्व स्तरीय फॉरवर्ड खिलाड़ी, उनसे काफी कुछ सीख रही हूं : ज्योति
हाईलाइट
  • हमारे पास विश्व स्तरीय फॉरवर्ड खिलाड़ी
  • उनसे काफी कुछ सीख रही हूं : ज्योति

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी ज्योति इस बात को सुनिश्चित कर रही हैं कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी राष्ट्रीय कैम्प में मैदान के बाहर और अंदर जितना सीख सकें सीखें। पिछले साल अप्रैल में मलेशिया दौरे पर पदार्पण करने वाली ज्योति ने अपने खेल से प्रभावित किया और वह भविष्य की खिलाड़ी के तौर पर देखी जा रही हैं।

20 साल की युवा खिलाड़ी ने कहा, मैं इस शानदार महिला टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे लगता है कि हमारी टीम में जितनी अनुभवी खिलाड़ी हैं इससे हमें निश्चित तौर पर फायदा होगा। मैं हमेशा इन खिलाड़ियों से सीखना चाहती हूं, मैदान के अंदर भी और बाहर भी। उन्होंने कहा, महिला टीम में होना इस समय शानदार है क्योंकि हॉकी इंडिया के समर्थन से हमें जिस तरह से मौके मिल रहे हैं वो बेहतरीन हैं। साथ ही मुख्य कोच शुअर्ड मरेन के रहते हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं वो भी अच्छा है।

Created On :   22 Nov 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story