हमने कैफ को सतर्क रहने के लिए कहा था : सचिन

We told Kaif to be cautious: Sachin
हमने कैफ को सतर्क रहने के लिए कहा था : सचिन
हमने कैफ को सतर्क रहने के लिए कहा था : सचिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक मजेदार घटना को याद किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व टीम साथी मोहम्मद कैफ को एक नया नाम दिया था।सचिन कोरोनावायरस के कारण रद्द हुई रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज की बात कर रहे थे जहां वे इंडिया लेजेंड्स की ओर से वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ खेल रहे थे। इस सीरीज के पहले मैच में कैफ काफी गंभीर दिख रहे थे और अपना पूरा प्रयास दे रहे थे। इस पर उन्हें हल्के फुल्के अंदाज में सचेत किया गया कि अभी तो टूर्नामेंट में कई मैच होने हैं।

सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, हमें कैफ को सतर्क रहने के लिए कहना पड़ा। हमने उनका नाम भाई साहब, भाई साहब, थोड़ा संभलके रखा था। टूर्नामेंट का यह पहला मैच था और हमें काफी मैच खेलने थे। उन्होंने कहा, क्या होगा अगर तुम्हें चोट लग जाती या कुछ और हो जाता। उनके लिए फील्डिंग में डाइव लगाना स्वभाविक था। वह सोचते हैं कि अगर तुम फिट रहते हो ऐसर चीजें करना जारी रखोगे। वास्तव में वह बहुत फिट खिलाड़ी हैं। वह टीम में एक शानदार फील्डर थे।

 

Created On :   20 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story