एशिया कप-2022 की मेजबानी करने से हमें अतिरिक्त प्ररेणा मिलेगी : बाला देवी

We will get extra motivation by hosting Asia Cup-2022: Bala Devi
एशिया कप-2022 की मेजबानी करने से हमें अतिरिक्त प्ररेणा मिलेगी : बाला देवी
एशिया कप-2022 की मेजबानी करने से हमें अतिरिक्त प्ररेणा मिलेगी : बाला देवी
हाईलाइट
  • एशिया कप-2022 की मेजबानी करने से हमें अतिरिक्त प्ररेणा मिलेगी : बाला देवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी ने कहा कि भारत को एशिया कप-2022 की मेजबानी मिलने की घोषणा से उन्हें अपनी फिटनेस के सर्वश्रेष्ठ स्तर को हासिल करने की प्ररेणा मिलेगी। बाला देवी अपने घर से दूर स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। यहां वे स्कॉटिश प्रीमियर लीग की तैयार कर रही हैं।

एआईएफएफ डॉट कॉम ने बाला देवी के हवाले से लिखा है, अभी ट्रेनिंग और अपनी फिटनेस को बनाए रखने के अलावा कुछ ज्यादा करने को नहीं है। जब मुझे पता चला कि भारत को मेजबानी मिली है तो मैं काफी उत्साहित हो गई। इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करना सच में गर्व की बात है। यह भारत में महिला फुटबॉल के लिए काफी मायने रखता है। इस घोषणा ने हमें अतिरिक्त प्ररेणा दी है।

 

Created On :   3 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story