वेस्ट हैम भी खिलाड़ियों के वेतन में करेगी कटौती
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड ने भी कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है। वेस्ट हैम से पहले साउथम्पटन भी अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर चुकी है।
क्लब ने एक बयान में कहा कि मैनेजर डेविड मोयेस, उपाध्यक्ष कैरेन ब्रैडी और वित्त निदेशक एंडी मोलेट के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती होगी। इसके अलावा चेयरमैन डेविड सुलिवन और डेविड गोल्ड तथा शेयरधारक क्लब को 30 लाख पाउंड की मदद करेंगे। इसके अलावा फस्र्ट टीम के कप्तान मार्क नोब्ले ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती का समर्थन किया है।
क्लब ने कहा, बचत से क्लब के संपूर्ण बुनियादी ढांचे को मदद मिलेगी और यह हमें नौकरियों को बनाए रखने में सक्षम बनाएगी तथा कर्मचारियों के वेतन का 100 प्रतिशत भुगतान जारी रहेगा। कप्तान नोब्ले ने कहा, वेस्ट हैम युनाइटेड में हमसब एक टीम हैं। हमारी प्राथमिकता क्लब के उद्देश्य को दर्शाती है, ताकि कर्मचारियों का वेतन 100 प्रतिशत मिलता रहे, ऐसे में जबकि हम अपने मैच खेलने में असमर्थ हैं।
इंग्लिश प्रीमियर लीग ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों के लिए 30 प्रतिशत वेतन कटौती का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने यह कहकर ऐसा करने से मना कर दिया था कि इससे कर योगदान प्रभावित होगा।
Created On :   11 April 2020 4:30 PM IST