वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को जनवरी से ही नहीं मिली मैच फीस

West Indies cricketers have not received match fees since January
वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को जनवरी से ही नहीं मिली मैच फीस
वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को जनवरी से ही नहीं मिली मैच फीस

डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। वेस्टइंडीज में क्रिकेटरों को इस साल जनवरी से उनकी मैच फीस नहीं मिली है क्योंकि कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को इस समय आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज की पुरुष टीम को आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे की मैच फीस नहीं दी गई है।

इस बीच, महिला खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में टी 20 विश्व कप में खेले गए चार मैचों की मैच फीस भी बाकी है। डब्ल्यूआईपीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, क्रिकेट वेस्टइंडीज इस समय वित्तीय रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इन खिलाड़ियों को हम भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को उनके वेतन और भत्ते मिले हैं और कुछ खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि और मैच फीस मिली है। अभी भी कुछ खिलाड़ियों का पैसा बकाया है और हम इसे प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने कोशिश कर रहे हैं।

डब्ल्यूआईपीए के सचिव वेन लुईस ने कहा कि खिलाड़ियों की राशि दी जा चुकी है लेकिन मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, अनुबंधित खिलाड़ियों के मासिक वेतन और भत्ते दे दिए गए हैं। समस्या यह है कि प्रथम श्रेणी प्रतियोगिताओंमें रिटेन खिलाड़ियों को अभी तक आठ दौर की मैच फीस नहीं दी गई है।

 

Created On :   23 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story