सितंबर में इंग्लैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज

West Indies to play 5 match T20 series in England in September
सितंबर में इंग्लैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज
सितंबर में इंग्लैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज

लंदन, 26 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने डर्बी में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की। यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने वाली थी।

हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच टी20 मैच 21, 23, 26, 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे। ईसीबी महिला क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेर कॉनर ने कहा, कई महीनों की बातचीत और लगातार प्रयासों के बाद इस समर इंग्लैंड महिला टीम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। हम वेस्टइंडीज का आभार जताते हैं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्ते से इस दौरे के लिए लगातार हमारे साथ बातचीत की। उम्मीद करती हूं कि इस इवेंट से कई नए फैंस महिला क्रिकेट टीम को मिलेंगे।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   26 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story