क्रिकेट: कोहली ने कहा-जीवन में क्या मायने रखता है, यह पता होना जरूरी
By - Bhaskar Hindi |14 April 2020 4:37 AM IST
क्रिकेट: कोहली ने कहा-जीवन में क्या मायने रखता है, यह पता होना जरूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के समय अपना अधिकतर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो पोस्ट किया है। फोटो में कोहली, अनुष्का और उनका पेट डॉग तीनों ही जमीन पर लेटे हुए हैं, अनुष्का इस फोटो में अपने पेट डॉग को किस कर रही हैं, जबकि कोहली बड़े गौर से उनकी तरफ देख रहे हैं।
भारतीय कप्तान ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, जीवन में क्या मायने रखता है इसका ज्ञान होना आशीर्वाद है। 31 साल के कोहली ने इससे पहले एक और फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, हमारी मुस्कान नकली हो सकती है, लेकिन हम नहीं। हाल ही में कोहली को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाते नजर आ रहे थे।
Created On :   13 April 2020 7:00 PM IST
Next Story