विएस्ला ने लीड्स युनाइटेड के साथ करार को दिया एक साल का विस्तार

Wiesla extended one-year deal with Leeds United
विएस्ला ने लीड्स युनाइटेड के साथ करार को दिया एक साल का विस्तार
विएस्ला ने लीड्स युनाइटेड के साथ करार को दिया एक साल का विस्तार
हाईलाइट
  • विएस्ला ने लीड्स युनाइटेड के साथ करार को दिया एक साल का विस्तार

डिजिटल डेस्क, लंदन। प्रमोट होकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में आई लीड्स युनाइटेड ने शुक्रवार को अपने मैनेजर मार्सेलो बिएस्ला के साथ एक साल का करार किया है। क्लब 16 साल में पहली बार लीग में अपना पहला मैच खेलेगा। लीड्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, लीड्स युनाइटेड इस बात की पुष्टि करता है कि क्लब ने मार्सेर्लो के साथ एक साल का नया करार किया है और वह 2020-21 सीजन तक क्लब के मुख्य कोच बने रहेंगे।

बयान में कहा गया है, उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने 100 मैच खेले हैं और 56 जीत के अलावा 17 ड्रॉ रहे हैं जबकि 27 में उसे हार मिली है। इस बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब लिवरपूल ने अपने नाम किया था।

Created On :   11 Sept 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story