ट्रांसफर सीजन में स्पर्स के साथ स्ट्राइकर शामिल करेंगी : मोरिन्हो
By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2020 3:42 AM IST
ट्रांसफर सीजन में स्पर्स के साथ स्ट्राइकर शामिल करेंगी : मोरिन्हो
हाईलाइट
- ट्रांसफर सीजन में स्पर्स के साथ स्ट्राइकर शामिल करेंगी : मोरिन्हो
डिजिटल डेस्क, लंदन। टॉटनेहम हॉट्सपर के कोच जोस मोरिन्हो को लगता है कि क्लब ट्रांसफर विंडो में एक स्ट्राइकर को अपने साथ जोड़ेगी। हैरी कैन और सन हेयुंग-मिन के क्रमश: जनवरी और फरवरी में चोटिल होने के बाद टीम के पास अच्छा स्ट्राइकर नहीं है। बीबीसी ने मोरिन्हो के हवाले से लिखा, मैं चाहता हूं, मुझे स्ट्राइकर चाहिए।
उन्होंने कहा, लेकिन मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि क्लब इस बात को जानता है कि मुझे स्ट्राइकर की जरूरत है और उन्हें भी स्ट्राइकर चाहिए। उन्होंने कहा, क्या हम ऐसा कर सकते हैं? मुझे विश्वास है। मैं ईमादारी से इस बात में विश्वास रखता हूं। टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए स्ट्राइकर की जरूरत है।
Created On :   11 Sept 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story