क्रिकेट: क्या सचिन के कई रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे कोहली, अकरम को है शंका

Will Kohli break many records of Sachin, Akram has doubts
क्रिकेट: क्या सचिन के कई रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे कोहली, अकरम को है शंका
क्रिकेट: क्या सचिन के कई रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे कोहली, अकरम को है शंका

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि विराट कोहली हमवतन सचिन तेंदुलकर के कई रिकार्ड तोड़ पाएंगे। अकरम ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर कहा, मैं सीधी बात करता हूं और वो कहता हूं जो मुझे लगता है। मैं दोनों की तुलना नहीं कर सकता, लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली काफी आगे जाएंगे और कई सारे रिकार्ड तोड़ेंगे लेकिन क्या वो सचिन के रिकार्ड तोड़ सकते हैं? मुझे शक है। सचिन के नाम काफी सारे रिकार्ड हैं। कोहली वहां तक पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी समय है।

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, वह इस जमाने के महान बल्लेबाज हैं। सचिन की तुलना में, यह दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं। कोहली एक बल्लेबाज और इंसान के तौर पर काफी आक्रामक हैं-सकारात्मक अक्रामकता। सचिन शांत थे लेकिन फिर भी वह काफी आक्रामक थे, उनकी शारीरिक भाषा अलग थी। एक गेंदबाज के तौर पर आप उसे भी पढ़ते हो। उन्होंने कहा, सचिन जानते थे कि मैं अगर उन्हें स्लेज करूंगा तो वो और ज्यादा प्रतिबद्ध हो जाएंगे। यह मेरे विचार हैं और मैं गलत भी हो सकता हूं। अगर मैं कोहली को स्लेज करूंगा वो अपना आपा खो बैठेंगे। जब बल्लेबाज गुस्सा होता है तो वो आपको मारता है और तभी आपके पास उसको आउट करने के सबसे ज्यादा मौके होते हैं।

 

Created On :   13 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story