भुवनेश्वर ने कहा- घरेलू प्रशंसकों के सामने IPL खेलना मिस करेंगे

Will miss playing IPL in front of domestic fans: Bhubaneswar
भुवनेश्वर ने कहा- घरेलू प्रशंसकों के सामने IPL खेलना मिस करेंगे
भुवनेश्वर ने कहा- घरेलू प्रशंसकों के सामने IPL खेलना मिस करेंगे
हाईलाइट
  • घरेलू प्रशंसकों के सामने आईपीएल खेलना मिस करेंगे : भुवनेश्वर

डिजिटल डेस्क, दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के मध्य से बंद पड़े भारतीय क्रिकेट की शुरुआत के लिए सबसे उपयुक्त है। कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से ही क्रिकेट बंद है। भुवनेश्वर ने आईपीएलटी-20 डॉट कॉम से कहा, वापसी करना अच्छा है। मैं निजी तौर पर लंबे समय से बाहर था। पहले मैं चोटिल हो गया और फिर कोरोनावायरस आ गया जिसने हर खेल को रोक दिया। मैं आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हूं और खेलने के लिए बेसब्र।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत के लिए आईपीएल से बेहतर कोई और टूर्नामेंट हो सकता था। मैं आश्वस्त हूं कि यह भारतीय लोगों को सुकून देगा। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर मैं घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलना मिस करूंगा। वह लोग कई सालों से हमारा समर्थन कर रहे थे। मुझे लगता है कि वह हमारे लिए काफी प्ररेणादायी थे।

Created On :   1 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story