न्यूजीलैंड को भारत में बताएंगे : कोहली

Will tell New Zealand in India: Kohli
न्यूजीलैंड को भारत में बताएंगे : कोहली
न्यूजीलैंड को भारत में बताएंगे : कोहली
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड को भारत में बताएंगे : कोहली

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद बेहद निराश हैं और इसी के बाद उन्होंने कहा है कि वह कीवी टीम को भारत में बताएंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम सिर्फ पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीत सकी जबकि वनडे और टेस्ट मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत द्वारा रखे गए 132 रनों के आसान से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल किया। इसी दिन कोहली को मैदान पर अपनी टीम के साथियों से यह कहते हुए सुना गया, जब भारत में यह लोग आएंगे तब दिखा दूंगा। कोहली के इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। प्रशंसकों का कहना है कि यह सही खेल भावना नहीं है। इससे पहले, कोहली संवाददाता सम्मेलन में भी एक पत्रकार पर भड़क गए थे।

 

Created On :   2 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story