IPL-13 के सफल होने की कामना, यह अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित कर सकता है: बिधूड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय मुक्केबाज ने कहा है कि यूएई अगर बिना किसी बड़ी समस्या के इस आकर्षक टी 20 क्रिकेट लीग की मेजबानी करने में सफल होता है तो इससे अन्य खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा।
बिधूूड़ी ने आईएएनएस से कहा, हां, आईपीएल का शुरू होना हमारे लिए अच्छा होगा। इससे हम सभी को इस बात का अंदाजा होगा कि भारत में किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए हमें किन सावधानियों और कदमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, एकबार टीवी पर इसका प्रसारण होने के बाद इस पर हम सभी का विश्वास बढ़ जाएगा। हम सभी लंबे समय से लॉकडाउन की मानसिकता में रहे हैं। इसलिए हम भारतीय थोड़ा खुश और तरोताजा होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कई देशों में उचित सावधानियों के साथ प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई है और यह एक अच्छी मिसाल है।
भारतीय मुक्केबाज ने कहा, मुझे पता है कि आयोजकों के लिए यह सबसे मुश्किल काम होगा, एक छोटी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। भारत में हम देख सकते हैं कि हर दिन हम कोविड-19 मामलों पर नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसलिए केवल एक उचित और अच्छी तरह से स्थापित योजना के अनुसार काम करते हैं। कुल मिलाकर, एथलीटों और अन्य लोगों को ईमानदार होना चाहिए और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में कार्य करना चाहिए।
Created On :   20 Aug 2020 8:30 PM IST