महिला टी-20 विश्व कप-2020 डॉक्यूमेंट्री नेटफिलिक्स पर रिलीज
डिजिटल डेस्क, दुबई। क्रिकेट प्रशंसक महिला टी-20 विश्व कप-2020 के एक्शन, रोमांच को अब डॉक्यूमेंट्री के रूप में नेटफिलिक्स पर देख सकेंगे। इस डॉक्यूमेंट्री को बियोंड द बाउंड्री नाम दिया गया है। नेटफिलिक्स पर शुक्रवार को रिलीज होने वाली यह डॉक्यूमेंट्री विश्व कप के 17 दिनों के रोमांच को बताएगी जिसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रिकार्ड 86,174 दर्शकों के सामने खेला गया था। जहां फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, यह डॉक्यूमेंट्री आईसीसी की स्ट्रीमिंग सर्विस पर पहली पेशकश होगी। इसमें टीम की प्रगति, खिलाड़ियों की भावनाएं, और मैच में टनिर्ंग प्वाइंट जैसी चीजों को दिखाया गया है। इस फिल्म में कॉमेंटेटर्स और प्रशासकों के विचार, दर्शकों का जश्न, पर्दे के पीछे और ड्रेसिंग रूम की फुटेज के अलावा पॉप स्टार कैरी पैरी का प्रदर्शन भी दिखाया गया है।
फिल्म नेटफिलिक्स पर इंग्लिश, थाई, फ्रेंच,जापानी, इंडोनेशिया,कोरियन, डच, हिन्दी, मलय सबटाइटल में उपलब्ध होगी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, हम बियोंड दा बाउंड्री को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। महिला क्रिकेट को लोगों तक पहुंचाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि इसे एक वैश्विक मंच मिले, इसे लेकर नेटफिलिक्स के साथ साझेदारी कर खुश हैं।
उन्होंने कहा, फिल्म में टूर्नार्मेंट का एक्शन और ड्रामा दिखाया जाएगा, जो सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं सभी महिला खेलों के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगी और प्रशंसकों को आईसीसी के सबसे शानदार टूर्नामेंट्स में से एक का लुत्फ लेने का मौका देगी।
Created On :   13 Aug 2020 6:30 PM IST