कोविड-19 के 2021 पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर तैयारी कर रही है विश्व एथलेटिक्स

World athletics is preparing for the impact of Kovid-19 on 2021
कोविड-19 के 2021 पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर तैयारी कर रही है विश्व एथलेटिक्स
कोविड-19 के 2021 पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर तैयारी कर रही है विश्व एथलेटिक्स
हाईलाइट
  • कोविड-19 के 2021 पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर तैयारी कर रही है विश्व एथलेटिक्स

डिजिटल डेस्क, मोनाको। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा है कि विश्व संस्था कोविड-19 के 2021 पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी रणनीति तैयार कर रही है। कोविड-19 के कारण 2020 सीजन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोए ने विश्व एथलेटिक्स परिषद की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि वह राष्ट्रीय सीमाओं में ही टूर्नामेंट्स कराने की बात पर जोर दे रही है।

कोए ने कहा, यह समझ से बाहर नहीं है कि लगातार दूसरे साल कुछ टूर्नामेंट्स बुरी तरह से प्रभावित हों। इसका सिर्फ वित्तीय असर नहीं पड़ेगा बल्कि इसका असर इससे आगे का होगा। मुझे लगता है कि इससे हमारे खेल को परेशानी होगी। उन्होंने कहा, हम एक वैश्विक खेल हैं। कोई भी खेल इस तरह के वातावरण से बाहर ज्यादा देर तक नहीं रह सकता। हमें इसे देखना होगा। और मैं आज इस बैठक के बाद इसमें आगे बढ़कर हिस्सा लूंगा.. हम इस तरह की संभावित स्थिति के लिए तैयार रहेंगे जहां लगातार दूसरे साल हम बिना टूर्नामेंट्स के रहेंगे।

कोए ने कहा कि अब देशों की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप पहले से कहीं ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा, यह हो सकता है कि हम क्षेत्रीय संघों के माध्यम से टूर्नामेंट्स कराएं। यह हमारे लिए अहम चीज है और मुझे लगता है कि हम जहां भी देखें हम इस बात को मानेंगे कि, जिसे मैं घरेलू चीज कहता हूं, हमारी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, सीमाओं में टूर्नामेंट्स कराने की हमारी क्षमता, यह पहले से कहीं ज्यादा अहम होने वाली है।

उन्होंने कहा, अगर हम इसे सही तरीके से करते हैं तो यह हमारी मीडिया और हमारे संपर्क, टूर्नामेंट्स को वैश्विक स्तर पर मौजूद रखेगी। उम्मीद है कि यह मामला न हो, लेकिन मुझे लगता है कि आगे जाने के लिए यह निश्चित तौर पर सही होगा।

 

Created On :   31 July 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story