विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स सितंबर से : कोनमेबोल
डिजिटल डेस्क, ल्यूक (पराग्वे)। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) ने पुष्टि की है कि 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के क्वालीफायर्स मुकाबले इस साल सितंबर से शुरू होंगे। क्वालीफायर्स के पहले दो राउंड के मैचों का आयोजन मार्च से आखिर में होने थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोनमेबोल ने एक बयान में कहा, 2022 विश्व कप के क्वालीफायर्स फीफा द्वारा तय किए गए हैं और अब इसका आयोजन राउंड रोबिन के आधार पर सितंबर में शुरू किया जाएगा। इससे पहले, मीडिया खबरों में कहा गया था कि कोनमेबोल को 18 राउंड के टूर्नामेंट को कराने के लिए प्रारुपों में बदलाव करना होगा। कोनमेबोल ने हालांकि यह नहीं बताया है कि दक्षिण अमेरिका की टॉप क्लब टूर्नामेंट कोपा लिबटार्डोरेस कब शुरू होगा। इस टूर्नामेंट को 19 मार्च को स्थगित किया गया था।
Created On :   18 April 2020 5:30 PM IST