हालात सामन्य हो तब फुटबाल के लिए तैयार रहना होगा : सोल्सक्जाएर

You have to be ready for football if the situation is normal: Soulsquare
हालात सामन्य हो तब फुटबाल के लिए तैयार रहना होगा : सोल्सक्जाएर
हालात सामन्य हो तब फुटबाल के लिए तैयार रहना होगा : सोल्सक्जाएर

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सक्जाएर ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के बाद जब हालात सामान्य होंगे तो वह अपने खिलाड़ियों को तैयार देखना चाहते हैं। कोच ने स्काई स्पोटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, एक समय पर फुटबाल सामान्य स्थिति में आ जाएगी और जब ऐसा होगा तब के लिए तैयार रहना जरूरी है। हम हर जगह सर्वश्रेष्ठ रहना चाहते हैं। जाहिर सी बात है कि अभी मौका है कुछ समय बिताने का, खिलाड़ियों से बात करने का। यह देखने का कि हम क्या कर सकते हैं।

कोच हालांकि इस बात से काफी खुश भी हैं कि उनके खिलाड़ियों को अपने परिवार वालों के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, इस समय मैसेज और व्हॉट्सएप मैसेज हैं। लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ा अंतर है हम अपने परिवार वालों के साथ समय बिताने का समय मिल रहा है। फुटबालर को अपने परिवार के साथ रहने का समय कम मिलता है।

 

Created On :   8 April 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story