युवाओं के पास अपने आप को साबित करने का एक और मौका : सुमित
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर सुमित ने कहा है कि टोक्यो ओलम्पिक खेलों के स्थगित होने से उनके पोडियम हासिल करने का सपना नहीं बदला है। कोरोनावायरस के कारण ओलम्पक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है। यह खेल पहले 2020 में होने थे,लेकिन अब यह खेल 2021 में होंगे।
सुमित ने कहा, ओलम्पिक सपना है और स्थगित होने से हमारे शीर्ष-3 में अंत करने के सपने पर फर्क नहीं पड़ेगा। कोच ग्राहम रीड के अंडर में हमें काफी समय मिलेगा और निजी तौर पर उन्होंने मुझमें काफी विश्वास जताया है। सुमित ने कहा, उन्होंने यह कहते हुए मुझे प्रोत्साहित किया है कि मैं काफी विविधता वाला खिलाड़ी हूं और किसी भी जगह खेल सकता हूं। मुझे अटैकिंग हॉकी खेलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम युवाओं के पास यह साबित करने के लिए एक और साल है कि हम ओलम्पिक के लिए तैयार हैं।
Created On :   24 April 2020 5:00 PM IST