BBL: बुशफायर क्रिकेट बैश मैच से जुड़े युवराज और अकरम

Yuvraj and Akram associated with Bushfire Cricket Bash match
BBL: बुशफायर क्रिकेट बैश मैच से जुड़े युवराज और अकरम
BBL: बुशफायर क्रिकेट बैश मैच से जुड़े युवराज और अकरम
हाईलाइट
  • बुशफायर क्रिकेट बैश मैच से जुड़े युवराज और अकरम

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में खेलेंगे। यह मैच आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए एक चैरिटी क्रिकेट मैच के रूप में अगले महीने आठ फरवरी को खेला जाएगा। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, अकरम और युवराज के अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर और मैथ्यू हेडन ने भी इस मैच में खेलने की पुष्टि की है। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच पोंटिंग एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न और पोंटिंग एकमात्र चैरिटी मैच में स्टार सुसज्जित टीमों की कप्तानी करेंगे। इस मैच को आल-स्टार टी-20 मैच का नाम दिया गया है। जहां एक ओर सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच चुना गया है तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श को वार्न एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इस मैच से एकत्रित धन आस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा।

 

Created On :   26 Jan 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story