मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जिदान ने बेल को नहीं दी टीम में जगह

Zidan did not give Bell a place in the team against Manchester City
मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जिदान ने बेल को नहीं दी टीम में जगह
मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जिदान ने बेल को नहीं दी टीम में जगह

डिजिटल डेस्क,  मेड्रिड। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने गारेथ बेल को एक और स्पष्ट संदेश दिया है कि उनका क्लब के साथ भविष्य ज्यादा नहीं है। जिदान ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय टीम में बेल को जगह नहीं दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दूसरे चरण के मैच में न ही बेल को और न ही जेम्स रोड्रिगेज को टीम में जगह मिली है। मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सैंटियागो बानेर्बेयू स्टेडियम में खेले गए पहले चरण के मैच में मेड्रिड को 1-2 से हार मिली थी और इसक बाद कोरोनावायरस के चलते लीग रोक दी गई थी।

जून में स्पेनिश लीग के दोबारा शुरू होने पर बेल ने टीम के 11 मैचों में से सिर्फ दो मैच खेले हैं। वह पिछले सात मैचों से बेंच पर बैठे हैं। जिदान के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि बेल, जिदान की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं। टखने की चोट के बाद भी ईडन हेजार्ड ने टीम में जगह बना ली है जबिक शुक्रवार को हुए मैच के बाद बैन हुए कप्तान सर्जियो रामोस टीम के साथ सफर करेंगे।

टीम

गोलकीपर : कुर्टियोस, आरेलो और अल्टूयब

डिफेंडर : कारवाहल, मिलिटाओ, वाराने, नाचो, मासेर्लो, मेंडी और जावी हर्नांडेज

मिडफील्डर: क्रूस, मोड्रिक, सासेमिरो, वालवेर्डे, इस्को

फॉर्वड : हेजार्ड, बेंजेमा, लुकास वाजक्वेज, जोविक, आसेंसियो, ब्राहिम, विनिसियस जूनियर और रोड्रिगो।

 

Created On :   6 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story