Assam Earthquake: असम में एक बार फिर दहली धरती, गुवाहाटी के लोग अपने घरों से निकले में रहे है डर

असम में एक बार फिर दहली धरती, गुवाहाटी के लोग अपने घरों से निकले में रहे है डर
  • असम में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके किए महसूस
  • असम राज्य भूकंप के लिहास से ज्यादा संवेदनशील
  • असम में आते रहते है भूकंप के झटके

डिजिटल डेस्क, दिसपुर। असम के इदलगुरी जिले में आज रविवार को धरती हिलाने की जानकारी सामने आई हैं। इस प्रकृति आपदा की वजह से गुवाहाटी के निवासी दहशत में जीवन जीने पर मजबूर है। वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, इससे पहले वाले भूकंप के झटकों को भी वहां के नागरिक याद कर रहे हैं।

असम भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र

इससे पहले राज्य के सोनितपुर में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके आए थे। दरअसल, असम राज्य भूकंप संवेदनशील क्षेत्र के लिहाज से माना जाता है। जहां पर पूर्वी हिमालय पर्वतमाला में यूरेशियन और सुंडा प्लेटों के टकरवा की वजह से ऐसी स्थिति बनती है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोगों को कहते सुन सकते है। उन्होंने इस भूकंप के बारे में कहा, "भूकंप इतना भयानक था कि मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं।" वहीं, एक और शख्स ने बताया कि अगर इसी प्रकार से भूकंप के झटके आते रहेंगे तो उनका घर गिर जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स ने अनीत गोस्वामी के हवाले से लिखा, "शुरुआत में झटके धीमे थे और उन्होंने सोचा कि भूकंप जल्द ही थम जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तभी मुझे घबराहट होने लगी। मेरा भाई ऊपर था और मैं सोचती रही, अगर छत गिर गई तो क्या होगा?"

पूर्व सीएम ने की प्रार्थना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके शाम 4.41 बजे महसूस किए गए थे। इसका केंद्र बिंदु इदलगुरी जिला बना था। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी। इनके अलावा समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इन भूकंप के झटकों से किसी भी जान-मान की खबर नहीं मिली है।

इस प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बताया, "असम में भीषण भूकंप। सभी की सुरक्षा और कुशलता के लिए मेरी प्रार्थनाएं। सभी से सतर्क रहने का आग्रह।"

Created On :   14 Sept 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story