मारपीट और अपहरण: बाइक-कार की भिड़ंत, युवक के साथ मारपीट कर किया अपहरण, कार सवारों को पुलिस ने पकड़ा

बाइक-कार की भिड़ंत, युवक के साथ मारपीट कर किया अपहरण, कार सवारों को पुलिस ने पकड़ा
  • बाइक-कार की भिड़ंत
  • युवक के साथ मारपीट कर किया अपहरण
  • कार सवारों को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लिंगा से एक युवक गुरुवार को परासिया एक अंत्येष्ठि में शामिल होने पहुंचा था। यहां पुराने सेंट्रल बैंक से रेस्क्यु कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद कार सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाई और कार सवार बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक वार्ड १४ निवासी सेवानिवृत्त पटवारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने लिंगा से रूपेश परासिया आया था। रूपेश बाइक से किसी काम से निकला था। रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार रूपेश को टक्कर मार दी थी। कार सवार अन्नू खान ने बाइक सवार रूपेश के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुला लिया और बाइक सवार का कार से अपहरण कर ले गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर एसडीओपी जितेन्द्र जाट अपने टीम के साथ सक्रिय हो गए थे। टीम ने कुछ देर में ही कार और चार युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान मुख्य आरोपी अन्नू खान फरार हो गया था। टीआई जिगोतिन मसराम और उनकी टीम मुख्य आरोपी अन्नू की तलाश में जुटी है। रूपेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अपहरण की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

Created On :   12 April 2024 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story