- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेजाब कांड: नाकाम होने पर दूसरी बार...
Jabalpur News: तेजाब कांड: नाकाम होने पर दूसरी बार अटैक करने बचाई थी तेजाब
Jabalpur News । तेजाब कांड की आरोपी इशिता काे जेल के अंदर जेल प्रहरियों की निगरानी में रखा जा रहा है, ताकि उस पर महिला बंदी या कैदी हमला न कर दें। कुछ दिन गुमसुम रहने के बाद जेल के अंदर अधिकारियों द्वारा बात करने पर उसका कहना था कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, वह सहेली की सुंदरता से नफरत करती थी और इसलिए उसने उसका चेहरा बिगाड़ दिया। उसका कहना था कि पहले अटैक में नाकाम हाेने पर उसने दूसरे अटैक के लिए एसिड बचाकर रखी थी।
जेल के अंदर अधिकारियों ने इशिता से बात की तो उसका कहना था कि उसने 5 सौ मिलीलीटर सल्फ्यूरिक एसिड खरीदा था और पूरा एसिड सहेली पर फेंकना चाहती थी लेकिन फिर उसने सोचा कि अगर किसी तरह श्रद्धा बच गई तो वह उस पर दूसरी बार फिर अटैक करेगी और यह सोचकर उसने 2 सौ मिलीलीटर एसिड बचा कर रख ली थी। वारदात के बाद बची हुई एसिड को इशिता की मां ने नाली में बहा दिया था। ज्ञात हो कि आरोपी इशिता ने कबूल किया था कि उसने सिविक सेंटर स्थित अनुप्राश इंटरप्राइजेज के संचालक सतेंद्र गुप्ता से 5 सौ मिलीलीटर एसिड खरीदा था। इसमें से 3 सौ मिलीलीटर एसिड सहेली पर उड़ेला था। आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने एसिड देने वाले दुकान संचालक पर भी मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 July 2025 10:23 PM IST