मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि करेंगे अंतरित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 नवम्बर गुरूवार को प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण करेंगे।
यह भी पढ़े -एनआईए ने अलकायदा आतंकी साजिश मामले में 5 राज्यों के 10 ठिकानों पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजनांतर्गत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से राशि अंतरित करेंगे।
यह भी पढ़े -राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने डॉ. विजय कुमार जैन को किया स्क्रॉल ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवास जिले के 183 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत के 8 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे देवास पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 01.35 बजे देवास से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Created On :   12 Nov 2025 11:29 PM IST












