भाजपा कार्यालय में कमल फूल पर चढ़ाई माला! सोशल मीडिया में मचा बवाल
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भाजपा के दिवंगत नेताओं के फोटो के साथ ही कमल फूल पर भी माला चढ़ा दी गई। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वाकया मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल और राज्ससभा सांसद कविता पाटीदार की प्रेस कांफ्रेस के दौरान का है। दोनों सांसदों को भाजपा कार्यालय के फस्र्ट फ्लोर के हॉल में लगी भाजपा के फाउंडर दिवंगत नेताओं के चित्र पर दीप प्रज्ज्लवन कर प्रेस कांफ्रेंस की शुरूआत करना था। हालांकि दिवंगत नेताओं की फोटो के साथ भारत माता का चित्र और डॉ भीमराव अंबेडकर का भी फोटो लगा हुआ है। मीडिया की नजर पड़ते ही एक नेता ने दीप प्रज्ज्वलन से पहले कमल फूल के फोटो प्रेम पर से मालाएं हटवा दी। अब कमल फूल पर माला की फोटो खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि सांसद सुनीता दुग्गल और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को भी श्रद्धांजलि दे दी। वहीं संभागीय प्रवक्ता गुंजन शुक्ला का कहना है कि भाजपा के लोगों ने मान लिया है कि प्रदेश से उनकी विदाई तय है, तभी तो कमल फूल पर माला चढ़ाई गई।
Created On :   7 Jun 2023 12:04 AM IST