Jabalpur News: पति सोता रहा, पत्नी ने लगा ली फांसी, पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने दी जान

पति सोता रहा, पत्नी ने लगा ली फांसी, पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने दी जान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में आत्महत्या के दो दर्दनाक मामले सामने आए हैं। रांझी और तिलवारा थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है, जिनमें एक मामला संदिग्ध तो दूसरा प्रताड़ना से जुड़ा बताया जा रहा है।

रांझी में पति के बगल में सोते हुए पत्नी ने लगा ली फांसी

रांझी थानाक्षेत्र की रहने वाली निशा दास ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि निशा का पति देर रात करीब 11:30 बजे काम से लौटकर खाना खाकर सो गया। सुबह करीब 6:30 बजे जब वह जागा तो देखा कि निशा कपड़े टांगने वाले कुंदे से चुन्नी के फंदे से लटकी हुई थी। पति ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए पति और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

तिलवारा में पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने दी जान

दूसरा मामला तिलवारा थानाक्षेत्र का है। यहां रहने वाले दुर्गेश पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी भांजी रुपल पटेल की शादी राकेश राजपूत से हुई थी। शादी के बाद से ही राकेश उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। रुपल ने पहले भी तिलवारा थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन राकेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर रुपल ने सोमवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   28 Oct 2025 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story