मध्यप्रदेश: शिवराज के गढ़ में कांग्रेस की घेराबंदी, बुधनी में सज्जन वर्मा करेंगे संविधान बचाओ सभा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस और आक्रमक होती जा रही है। इसी के साथ पार्टी ने भाजपा के दिग्गजों को उनके ही घरों में घेरने की रणनीति को अंजाम देना भी प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी मंे पूर्व केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा 18 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में संविधान बचाअो सभा के माध्यम से हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री वर्मा को मुख्यमंत्री के विरूद्ध आंदोलन करने तथा हल्ला बोलने के लिये निर्देशित किया है।

विधायक तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने बताया कि 18 सालों से मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या, कुशासन के मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी जा रहे हैं, जहां वे भेरूंदा (नसरुल्लागंज) में संविधान बचाओ सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल-जवाब करेंगे।

वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के लिखे हुए संविधान की मूल भावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जख्मी किया था तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे नहीं बख्शा। इस मुद्दों को आज बुधनी की जनता के बीच लेकर जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने पच्चीस हजार झूठ बोले होंगे, उनके झूठ का पर्दाफाश करेंगे। वर्मा ने कहा कि बुधनी के लोगों को भी पता चलना चाहिए की शिवराज किस तरह प्रदेश की जनता को गुमराह कर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।

वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के लिखे संविधान का हनन देश के भाजपा के नेता लगातार कर रहे हैं, वह बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहते हैं ताकि उनके पाप कर्मों पर उन्हें सजा देने वाला कोई ना हो। लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने वाले करोड़ों भारतीय हैं और हमेशा यहां लोकतंत्र की जय होगी। प्रदेश की जनता उन्हें लोकतंत्र की सौदेबाजी करने की सजा जरूर देगी। उन्होंने बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे सब एकजुट होकर मुख्यमंत्री के खिलाफ हल्ला बोलें।

Created On :   18 May 2023 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story