- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश: पटवारियों की मांगों पर...
मध्यप्रदेश: पटवारियों की मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय करे सरकार – सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सज्जन सिंह वर्मा ने राजस्व विभाग की रीढ़ कार्यपालिक पटवारियों की मांगों का समर्थन करते हुवे सरकार से मांग की है कि पटवारियों की मांगों पर सहानभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए। पटवारियों द्वारा अपनी वेतन विसंगति की मांगों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। सरकार के समक्ष अनेक बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी वास्तविक मांगों पर भाजपा सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया है।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार के अधीन कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारी नाराज़ है, उनकी कई वाजिब मांगों पर सरकार का अड़ियल रवैया आड़े आ रहा है, जिन कर्मचारियों के दम पर राजस्व जैसा महत्वपूर्ण कार्य आसानी से किया जा रहा है उनको लेकर भी सरकार का उदासीन रवैया समझ से परे है| सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि पटवारियों की मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए।
Created On :   25 May 2023 12:09 AM IST