- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- फरार आरोपी वकील ने हाई कोर्ट में की...
MP News: फरार आरोपी वकील ने हाई कोर्ट में की पैरवी, अब वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सहित 3 पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र हाईकोर्ट से जालसाजी का मामला सामने आया है। उज्जैन के खाराकुआ थाने में जिस आरोपी वकील तकलीम नासिर पिता प्यारे साहब के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है, उसने 10 अक्टूबर को मप्र हाईकोर्ट जबलपुर में जज मनींदर एस. भट्टी की कोर्ट में ऑनलाइन पैरवी की। आरोपी तकलीम वकील भी है, लेकिन जिस दिन वह हाई कोर्ट में पैरवी कर रहा था उसके लगभग एक महीने पहले से उज्जैन पुलिस उसे तलाश रही थी। जबलपुर निवासी तकमील के निवास पर उज्जैन पुलिस ने उसके विरूध गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध होने और उसमें उपस्तिथ होने के लिए नोटिस चस्पा कर किया था, लेकिन तकमील पुलिस का सामना करने के बजाय फरार जो गया। वकील तकलीम नासिर, वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भोपाल निवासी (भाजपा नेता) शोकत खान और उज्जैन निवासी रियाज खान सहित छह आरोपियों के खिलाफ उज्जैन के खाराकुआ थाने में में केस दर्ज है। इन्होंने हाईकोर्ट में झूठे शपथ पत्र और जाली कागज पेश किए, जिस पर इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। 6 में से 3 आरोपियों को तो उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन 3 को पुलिस तलाश रही। इसी बीच, हाईकोर्ट जबलपुर में विचाराधीन याचिका की सुनवाई में तकलीम ने पैरवी की, जबकि वह फरार चल रहा था। अब 16 अक्टूबर को उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने शोकत खान, तकलीम नासिर और रियाज खान की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए इनाम घोषित किया है।
पहले भी हाईकोर्ट को कर चुके गुमराह
वक्फ बोर्ड के पूर्व के पदाधिकारियों समेत उनके सहयोगियों ने पूर्व में भी वक्फ बोर्ड के चुनाव रोकने के लिए हाईकोर्ट से जालसाजी की है। इन्होंने 200 करोड़ के दिवालिए, डिफाॅल्टर और फर्जी नामों से हाई कोर्ट में 11 याचिकाएं लगाई थी। जिनके नाम से याचिकाएं लगाई गई, उन्होंने हाईकोर्ट में शिकायत की थी। ये फर्जी याचिकाएं वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कुदृष्टि की नियत से दायर की गई थी। 2022 में 11 याचिकाएं पेश की गई थी। उस समय वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के चुनाव होने थे, जिसे प्रभावित करने कोर्ट में मनगढंत याचिकाएं लगाई गई थी।
बोर्ड के समानांतर चलाने लगे थे बोर्ड
मप्र वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शोकत खान पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने और कोर्ट में फर्जी कागज/शपथ पत्र दाखिल करने सहित कई गंभीर आरोप है। इनमें धोखाधड़ी की धाराओं में उज्जैन में एफआईआर दर्ज है। आराेपियों में शौकत खान, तकलीम, रियाज सहित 6 अारोपी है। लंबे समय से तीनों फरार है। जबलपुर के तकलीम नासिर उर्फ प्यारे साहब ने 10 अक्टूबर को हाईकोर्ट जबलपुर में न्यायाधीश मनींदर एस. भट्टी की कोर्ट में ऑनलाइन पैरवी की, जबकि इस दौरान वह फरार चल रहा था। पुलिस ने इनके निवासों पर नोटिस भी चस्पा किया, लेकिन फरारी के दौरान हाईकोर्ट में पैरवी की।
Created On :   17 Oct 2025 4:40 PM IST