- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दीपावली पर्व पर बिजली कटोती न हो...
MP News: दीपावली पर्व पर बिजली कटोती न हो सके इसलिए बिजलीकर्मियों पर लगाई एस्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत सतर्कता रखते हुये बिजलीकर्मियों पर तीन माह के लिये एस्मा (मप्र अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979) लगा दी है। अब ये बिजलीकर्मी सेवा से इंकार नहीं कर सकेंगे और न ही हड़ताल पर जा सकेंगे।
यह भी पढ़े -अपने आप में ऐतिहासिक समृद्धि समेटे हुए लौरिया विधानसभा सीट पर परिसीमन से पहले था कांग्रेस का दबदबा , दो बार से जीत रही है बीजेपी
यह एस्मा ऊर्जा विभाग के अधीन सभी छहों विद्युत कंपनियों यथा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर, मप्र पूर्व/मध्य/पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर/भोपाल/इंदौर एवं मप्र पावर ट्रांसमिशन/जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के सभी नियोजित कार्मिकों जिनमें नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स सभी शामिल हैं, पर लगाई गई है।
Created On :   17 Oct 2025 6:30 PM IST