MP News: दीपावली पर्व पर बिजली कटोती न हो सके इसलिए बिजलीकर्मियों पर लगाई एस्मा

दीपावली पर्व पर बिजली कटोती न हो सके इसलिए बिजलीकर्मियों पर लगाई एस्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत सतर्कता रखते हुये बिजलीकर्मियों पर तीन माह के लिये एस्मा (मप्र अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979) लगा दी है। अब ये बिजलीकर्मी सेवा से इंकार नहीं कर सकेंगे और न ही हड़ताल पर जा सकेंगे।

यह एस्मा ऊर्जा विभाग के अधीन सभी छहों विद्युत कंपनियों यथा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर, मप्र पूर्व/मध्य/पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर/भोपाल/इंदौर एवं मप्र पावर ट्रांसमिशन/जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के सभी नियोजित कार्मिकों जिनमें नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स सभी शामिल हैं, पर लगाई गई है।

Created On :   17 Oct 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story