MP News: एनआरआई नर्सिंग कॉलेज को काउंसिल ने थमाया नोटिस, सात दिन में मांगा स्पष्टीकरण

एनआरआई नर्सिंग कॉलेज को काउंसिल ने थमाया नोटिस, सात दिन में मांगा स्पष्टीकरण

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी और दस्तावेजों में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार भोपाल के एनआरआई नर्सिंग कॉलेज को नोटिस जारी किया है। रजिस्ट्रार ने कॉलेज संचालक को नोटिस जारी कर सात में जवाब मांगा है। पत्र नोटिस मिलने की तिथि से सात दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है । स्पष्टीकरण न देने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

एनएसयूआई की शिकायत पर नर्सिंग काउंसिल ने एनआरआई कॉलेज को नोटिस दिया है। । प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मान्यता ले ली है। जिसको लेकर एनएसयूआई ने क्राइम ब्रांच और नर्सिंग काउंसिल में शिकायत की है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर फर्जी मान्यता लेने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई नही की जाती है तो न्यायालय का रुख किया जाएगा।

एनएसयूआई ने नर्सिंग काउंसिल के अधिकारियों पर कॉलेज संचालकों से मिलीभगत कर फर्जी मान्यताएं देने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई ने एनआरआई नर्सिंग कॉलेज में 2025-26 सत्र की मान्यता के लिए फर्जी प्राचार्य , ट्यूटर ( टीचर ) को लेकर शिकायत की थी। क्राइम ब्रांच सहायक पुलिस आयुक्त सुजित तिवारी को इस संबंध में शिकायत की गई थी। 2025-26 सत्र की मान्यता के लिए प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों में घोस्ट फैकल्टियां की दिखाकर मान्यता लेने की भी बात सामने आ रही। जिससे छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा।

Created On :   17 Oct 2025 3:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story