लोकसभा चुनाव 2024: मतदान कर्मी की इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया शव

मतदान कर्मी की इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया शव
  • हार्ट अटैक की बात कहकर भेजा गया था रीवा अस्पताल
  • पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया
  • शुगर पेशेन्ट था मतदान कर्मी

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में चुनाव ड्यूटी के दौरान 26 अप्रैल को दिल का दौरा पडऩे के बाद रीवा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए मतदान कर्मी उदयराज शर्मा पिता लालता प्रसाद (61) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वह एमपी हाउसिंग बोर्ड में चौकीदार के पद पर पदस्थ थे। सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडख़ेरा स्थित मतदान केंद्र में उनकी ड्यूटी थी।

बेटे अन्नू शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे मतदान केन्द्र से उनके पास फोन आया कि उदयराज शर्मा को उल्टी-दस्त हो रही है। शाम 4 बजे मतदान केन्द्र से अन्नू शर्मा पिता को 108 एम्बुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हार्ट अटैक की बात कहकर उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान रात तकरीबन 12 बजे उनका निधन हो गया।

जबकि वह शुगर पेशेन्ट थे। बेटे ने आरोप लगाया कि यदि समय पर उपचार मिल जाता तो यह स्थिति नहीं बनती। वह मूलत: चोरमारी के रहने वाले थे। यहां बांधवगढ़ कालोनी में हाल मुकाम था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Created On :   28 April 2024 4:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story