MP News: समग्र व बीपीएल पोर्टल पर डाटा अपडेशन से सामाजिक न्याय विभाग ने हाथ खींचे

समग्र व बीपीएल पोर्टल पर डाटा अपडेशन से सामाजिक न्याय विभाग ने हाथ खींचे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने समग्र एवं बीपीएल पोर्टल के साथ अपनी ऑनलाईन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशन, विवाह एवं स्पर्श को इन्टीग्रेड तो किया है लेकिन समग्र एवं बीपीएल पोर्टल में डाटा अपडेशन से अपने हाथ खीच लिये हैं।

यह भी पढ़े -69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता, कलेक्टर ने जरूरी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

दरअसल, समग्र एवं बीपीएल पोर्टल में दर्ज डाटा के आधार पर ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ आम जनों को दिया जाता है। लेकिन समग्र एवं बीपीएल पोर्टल में आवेदक के संबंध में जानकारियां गलत होने पर, इन आवेदकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

यह भी पढ़े -एस जयशंकर से मिले ब्राजीलियाई उपराष्ट्रपति, आयुष मंत्रालय का दौरा कर बोले- विश्व को आयुर्वेद के शाश्वत ज्ञान की जरूरत

इसलिये सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर कहा है कि वे समग्र एवं बीपीएल पोर्टल में डाटा अपडेशन के लिये इसका संचालन करने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिला एवं ब्लाक ई-गवर्नेन्स मैनेजर से पत्राचार करें न कि सामाजिक न्याय विभाग से।

यह भी पढ़े -प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते मेहरा ने 274 सीएम राइस स्कूलों में बेटे की कंपनी के बिजली आइटम लगाने के आदेशों पर खुद किया साइन

Created On :   17 Oct 2025 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story